All events

भाजपा जिला अध्यक्ष ने की निगम कमिश्नर से मुलाकात

भारतीय जनता पार्टी के जम्मू जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह बलोरिया ने नगर निगम जम्मू के आयुक्त एम. राजू से भेंट कर शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और चल रही विकासीय योजनाओं को लेकर चर्चा की। इस मौके पर बलोरिया ने निगम कमिश्नर को बताया कि शहर में कुछ वार्ड ऐसे है जहां पर मौजूदा समय में भी सफाई व्यवस्था की अनदेखी की जा रही है या वहां पर पर्याप्त मात्र में कर्मचारी मौजूद नहीं है। उन्होंने ऐसी वॉर्ड पर ध्यान देने का उनसे अनुरोध किया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान ऐसे कारणों से कहीं कमज़ोर न पड़ जाएं। उन्होंने कहा कि निगम को ऐ टीम का गठन करना चाहिए जो बिना किसी लाग लपेट के निष्पक्षता के साथ वार्ड में सफाई की जमीनी रिपोर्टिग निगम को करें। इससे सफाई व्यवस्था के कार्य में एक पारदर्शिता भी बनी रहेगी। उन्होंने वार्डो में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों और कुछ क्षेत्रों की गलियों नालियों की खस्ताहालत व उनकी मरम्मत की बात भी एम. राजू से की। बलोरिया ने निगम द्वारा जम्मू के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही योजनाओं जिन्हें निगम आगे बढ़ा रहा है उनको लेकर भी चर्चा की और उनकी प्रगति को लेकर उनसे जानकारी लेते हुए उन्हें शहर के लोगों द्वारा सुझाए गए कुछ महत्वपूर्ण सुझावों के बारे में भी अवगत करवाया। इस मौके पर भाजपा जिला महासचिव विनय गुप्ता भी उनके साथ थे।