All events

भारतीय जनता पार्टी उधमपुर के जिला प्रधान राकेश गुप्ता ने MLA व MLC की CDF राशि 3 करोड़ रु सालाना करने पर सरकार की सराहना की है।

भारतीय जनता पार्टी उधमपुर के जिला प्रधान राकेश गुप्ता ने MLA व MLC की CDF राशि 3 करोड़ रु सालाना करने पर सरकार की सराहना की है।भाजपा प्रधान ने कहा कि विकास को एजेंडा मान कर चलने वाली गठबंधन सरकार का यह एक बड़ा उदाहरण है।विपक्षी और निर्दलीय विधायक बात बात पर सरकार को कोसते हैं और फंड्स की समस्याओं का रोना रोते हैं,मगर सरकार की तरफ से विकास का वायदा सबके लिए है।
सभी विधायकों को एक-एक करोड़ रु इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए भी दिया गया है ताकि वह अपने इलाकों की बिजली की समस्या हल करवा सकें। कुछ निर्दलीय व विपक्षी विधायक विकास का श्रेय तो खुद लेना चाहते हैं जबकि इसके लिए सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाता है। 3 करोड़ की CDf  जारी होने के बाद फंड्स का इस्तेमाल करने की जिम्मेदारी अब विधायकों पर है। मगर अफसोस है कि ढाई साल बीत जाने के बाद भी कुछ निर्दलीय विधायक अभी तक CDF से 5 लाख भी खर्च नहीं पाए हैं।