All events

सुंदरबनी 28 मई जम्मू पुँछ सांसद ने कार्यकर्ताओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य पे कार्यक्रमों हेतु जानकारी दी।

जम्मू पुँछ लोक सभा संसदीय क्षेत्र के सांसद जुगल किशोर शर्मा ने  सुंदरबनी के सरकारी डाकबंगला में कार्यकर्ता बैठक कर आगमी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में किये जाने बाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की।सांसद द्वारा जिला इकाई के अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा एवं जिला के प्रत्येक मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों को बूथ स्तर से ले कर जिला स्तर कार्यक्रमों के इंचार्ग की नियुक्ति करते हुए विस्तारपूर्वक कार्यक्रमों का खाका तैयार किया।मंडल स्तर पे एक खेल प्रतियोगिता करवाए जाने हेतु खेल प्रतियोगिता का इंचार्ग युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाम मेहरा को नियुक्त किया।महिलाओं के कार्यक्रमों का प्रभारी अनु भसीन और गुम्बल को बनाया गया एवम् जिला टीम को सरकारी स्कूलों में कार्यक्रमों के ले जाने हेतु योजना भी तैयार की।सांसद द्वारा अल्प संख्यक मोर्चा शरणार्थी मोर्चा और एस सी मोर्चा के कार्यक्रमों हेतु उक्त मोर्चों के प्रभारी की भी नियुक्ति की जिन कार्यक्रमों में दीनदयाल उपाध्याय जी के 100वें जन्म दिवस पे उनकी जीवनी को जनता तक पहुँचाने के कार्यक्रमों की विस्तार से कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।बैठक के समापन के उपरान्त सुंदरबनी में सेना के चिल्ड्रन पार्क में चल रही श्रीमद्भागवत सप्ताह में भी सांसद ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और संत श्री सुभाष शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।हाल में कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में मारे गए बी एस एफ के जवान राजेश कुमार के घर जा कर सांसद ने मृत जवान के परिजनों से संबेदना प्रकट की और पीड़ित परिवार को हर यथासंभब सहायता का आश्वासन दिया।इस अवसर पे जिला महामन्त्री आदर्श भारती जिला मंत्री नरेश चिब मंडल प्रधान संजय शर्मा बोध राज शर्मा मूल राज शर्मा युवा महामंत्री पुरषोत्तम गुप्ता साहित जिला और मंडल स्तर के काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।